जिलेवार ख़बरें
आज CM बघेल करेंगे गोधन न्याय योजना का शिलान्यास, हितग्राहियों के लिए राशी का होगा ऐलान
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को छह अक्टूबर को 9.65 करोड़ रुपपये जारी करेंगे। इनमें गोबर विक्रेताओं को 4.93 करोड़, गोठान समितियों को 1.45 करोड़ रुपये, स्व-सहायता समूहों की 1.14 करोड़ रुपये की लाभांश राशि के साथ ही गोठान समिति के सदस्यों को 2.26 करोड़ रुपये की मानदेय राशि शामिल हैं।
गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को 579.18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अब नए भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 588.83 करोड़ रुपये हो जाएगा।