राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक में हुए शामिल
भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद पर आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की, जिसमें वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गृहमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभागिता की। बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा भी उपस्थित थे।