राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
भोपाल की महिला पंचायत पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
भोपाल
राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली एवं अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “She is a Changemaker” विषय पर भोपाल जिले की ग्राम पंचायतों की महिला पदाधिकारियों के लिये तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 अक्टूबर को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल में हुआ।
कार्यक्रम में गौरव खरे, सलाहकार, एआईजीजीपीए द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बारे में बताया गया। श्रीमती ऋचा मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार, एआईजीजीपीए द्वारा नेतृत्व कौशल विषय पर चर्चा की गयी। इसके बाद बाल किशन व्यास, गेस्ट फैकल्टी, ईटीसी में ग्राम पंचायत विकास योजना एवं 15वें वित्त के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।