जिलेवार ख़बरें
रविवि की पूरक परीक्षा 27 से, आवेदन 16 तक
रायपुर
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) ने बीकॉम, बीएससी समेत अन्य कक्षाओं की पूरक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। यह परीक्षा 27 अक्टूबर से शुरू होगी। विवि के मुताबिक यह परीक्षाएं नवंबर तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।
उल्लेखनीय है कि विवि में दो विषयों में फेल हुए छात्रों की संख्या करीब 72000 है। इस पर लगातार मुख्यमंत्री और राज्यपाल को चि_ियां लिखी गई, मांग की गई थी कि दो विषयों में पूरक की पात्रता दी जाए। उच्च शिक्षा विभाग ने पहली बार दो विषयों में फेल हुए छात्रों को पूरक परीक्षा में शामिल होने की पात्रता दी है।