छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
आवास उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निगम भिलाई को प्रथम पुरस्कार,रोहित व्यास हुए सम्मानित
भिलाईनगर-प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका निगम भिलाई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्राप्त किया है।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास को सम्मान पत्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न घटकों में बेहतर कार्य करने के लिए भिलाई निगम प्रशंसा का पात्र है।उन्होंने कहा कि मोर जमीन मोर मकान योजना के क्रियान्वयन में हितग्राहियों के आवेदन को तेजी से निपटा कर लोगों को आवास उपलब्ध कराने में पूरे छत्तीसगढ़ में निगम भिलाई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।