राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय वायुसेना दिवस पर दीं शुभकामनाएं
भोपाल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि "नभः स्पृशं दीप्तम" को चरितार्थ करते हुए भारत के मान- सम्मान और गौरव को अनंत ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले भारतीय वायु सेना के सपूतों की असाधारण वीरता, साहस और शौर्य से भारत के नभ सुरक्षित व शत्रुओं के लिए अभेद्य हैं। भारतीय वायु सैनिकों की बहादुरी और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव अभिनंदनीय है।