चौथी लिस्ट के पहले BJP ने चुनाव प्रबंधन की टीम के साथ किया वन-टू-वन
सीएम शिवराज, नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, वीडी शर्मा और हितानंद ने लिया फीडबैक
भोपाल
पितृपक्ष में भाजपा अपनी चौथी सूची जारी नहीं कर रही है। सूची जारी करने के पहले इस समय में दिग्गज चुनाव प्रबंधन और व्यवस्थाओं को लेकर इस काम में जुटी टीम के साथ वन-टू-वन चर्चा में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठकों का दौर शुरू किया। इससे पहले कल रात में भी व्यवस्थाओं से जुड़ी समितियों के साथ बैठक हुई थी।
चौथी सूची जारी करने के पहले प्रदेश भाजपा अपनी सारी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है। इस समय का बेहतर सदुपयोग करते हुए भाजपा के नेता लगातार अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देते हुए चुनाव प्रबंधन से जुड़ी समितियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर अब तक मिले फीडबैक पर बात कर रहे हैं।
बड़े नेता खुद को बता रहे सीएम मटेरियल
चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा नेताओं की चुनावी सभाओं में उनके बयान लगातार तीखे होते जा रहे हैं। बातों ही बातों में नेता अपने दिल में दबे अरमान जाहिर करने में पीछे नहीं हैं। जो बड़े नेता चुनाव मैदान में हैं वो खुद को सीएम मटेरियल बता रहे हैं। इसको लेकर भी पार्टी के रणनीतिकार चर्चा कर सकते हैं।
उलटा सर्वे करा रही बीजेपी: कमलनाथ
कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि मप्र की जनता के बीच अब ये बात हास्य-उपहास का विषय बन गयी है कि भाजपा एक ऐसा उल्टा सर्वेक्षण करवा रही है जिससे ये मालूम पड़े कि कौन सा भाजपाई प्रत्याशी सबसे कम वोट से हारेगा, तो फिर उसे ही टिकट दिया जाये, जिससे डबल इंजन का डबल अपमान थोड़ा कम हो सके।