छत्तीसगढ़ से 3 सांसदों को मिला टिकट

भिलाई-छत्तीसगढ़ से 3 सांसदों को टिकट दिया गया है. लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम साजा से ईश्वर साहू का है. ईश्वर साहू के बेटे का दो समुदायों के विवाद में हत्या हुई थी. पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को रायगढ़ से टिकट मिला है. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनंदगांव से चुनाव लड़ेंगे.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मदद्देनजर भाजपा ने सोमवार दोपहर 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की। यह भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची है।जबकि दो पूर्व आईएएस और नौ महिलाएं शामिल हैं। दूसरी सूची में भाजपा ने 19 अनुसूचित जनजाति और नौ अनुसूचित जाति पर भी भरोसा जताया है।बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 10 महिला उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया है. इस तरह बीजेपी ने अब तक कुल 15 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उताराने का ऐलान किया है.
इससे पहले भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसमें कांकेर से आशाराम नेताम, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी और कोरबा से लखनलाल देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया था। पहली सूची में भाजपा ने 10 अनुसूचित जनजाति और एक एससी के अलावा सांसद विजय बघेल के नाम पर मुहर लगाई थी।सूत्रों के अनुसार, भाजपा जिन सीटों पर कमजोर है, वहां पर अपने प्रत्याशियों का एलान पहले कर चुकी है। वहीं, इस बार के चुनाव में जाति समीकरण को भी प्राथमिकता देकर लिस्ट जारी करने की रणनीति बनाई गई है।