RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

प्रहलाद दिव्यांग ट्राफी 2023 का हुआ शुभारंभ, इंदौर संभाग ने उज्जैन संभाग को हराया

इंदौर
दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाले अंतर संभागीय प्रहलाद दिव्यांग क्रिकेट ट्रॉफी 2023  का दिनांक 08 अक्टूबर 2023  का भव्य शुभारंभ ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल  ग्राउंड इंदौर  मे हुआ। यह ट्रॉफी दिवंगत दिव्यांग खिलाड़ी  प्रहलाद बंजारा की याद में हर साल खेली जा रही है. गत वर्ष रीवा संभाग ने भोपाल को हराकर इस ट्राफी को अपने नाम किया था।

 इंदौर संभाग के कप्तान अनिल गुर्जर ने टास जीत कर पहले फ़ील्डिंग का फैसला लिया जिसके जवाब मे उज्जैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर के सामने 20 ओवर मे 135 रनो का लक्ष्य रखा। उज्जैन की और से सलामी बल्लेबाज लकी करेडिया ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 38 रन बनाये इसके साथ कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडी माखन सिंह राजपूत ने 32 रनो का सहयोग किया। इंदौर की तरफ से अमन अंजना एवं सूरज कुशवाहा, गुरुदत्त काटे ने दो एवं धीरज ने एक विकेट प्राप्त किया।  जबाबी पारी खिलने उतरी इंदौर संभाग की टीम ने  मात्र 16॰5 ओवर मे अमन अंजना के हरफारंमौला प्रदर्शन से  जीत दर्ज की।    

इंदौर की तरफ से  शैलेश आर्य ने २३, लोकेन्द्र आर्य 14 एवं उपकप्तान अजय ने नाबाद १७ रनो का योगदान किया । मैंन आफ द मैच अमन अंजना रहे। आज के इस क्रिकेट मैच मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री राकेश यादव , विशिष्ट अतिथी पंकज फतेचन्दानी एवं सम्मानीय अतिथि उज्जवल मोटवानी जी , शौर्या नमन फाउंडेशन संस्थापक रमेश शर्मा एवं रोहित चतुर्वेदी रहे। इस उपलक्ष पर इंदौर डिवीज़न दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के नौ संभाग रीवा, ग्वालियर ,जबलपुर, सागर, इंदौर ,उज्जैन, नर्वदपुराम, भोपाल एवं जबलपुर  इस ट्रॉफी मे सम्म्लीत होंगे साथ ही टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच प्रदेश के अलग अलग जिलों  खेले जायेंगे जिससे इसका विस्तार हो एवं दिव्यांग खिलाड़िओ को क्रिकेट से जुड़ने का मौका मिले। इसके साथ साथ उन्होंने इस मैच के प्रायोजक शौर्या नमन फाउंडेशन , ब्रॉडकास्ट सहायक इंदौर आर जे स्पोर्ट्स चैनल एवं ऑर्क्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट कोचिंग का आभार जताया। सभी सम्मानित अतिथियों ने कहा की खिलाडियो के प्रतिभाऔ को आगे लाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे ताकी खिलाडियो को किसी भी सुविधा से वंचित ना रहे।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button