RO.NO.12879/162
छत्तीसगढ़

12 हजार मतदान केन्द्र में हो रहे मतदान का देखा जा सकेगा सीधा प्रसारण

रायपुर-प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है जो पांच दिसंबर तक लागू रहेगा। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीईओ रीना कंगाले ने पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रदेश में 24109 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे जिनमें से 12 हजार मतदान केन्द्र में होने वाले मतदान का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा और हर मतदान केन्द्र में अधिकतम 1500 वोटर वोट कर सकेंगे।

कंगाले ने बताया कि 17 हजार मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में और 3 हजार शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में 2018 की तुलना में इस बार 9.5 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई हो। इस चुनाव में कुल 2 करोड़ से अधिक मतदाता वोट करेंगे। राज्य में 1 हजार पुरुषों के पीछे 1012 महिला वोटर हैं। 20920 पोलिंग स्थल स्थापित किए जाएंगे। हर केन्द्र में वृद्धों और दिव्यांग मतदाओं के बीच एक-एक सहायक नियुक्त किया जाएगा।आयोग के निदेर्शानुसार मतदान के लिए फोटो परिचय पत्र के अलावा 12 अन्य फोटोयुक्त कार्ड भी उपयोग किया जा सकेगा। हर मतदान केन्द्र में अधिकतम 15 सौ वोटर वोट कर सकेंगे। अधिक होने पर सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

वैसे हमारा प्रयास है कि ऐसे सहायक केन्द्र कम से कम स्थापित हो। आयोग ने इस बार 80 प्लस दिव्यांग, और कोविड संक्रमित मतदाताओं को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी है। प्रदेश में 17 एनआरआई मतदाता पंजीकृत हैं । वहीं 17 से 19 वर्ष के 7 लाख 23 हजार 771 मतदाता हैं। 80 वर्ष वाले 1,86,215 और 100 वर्ष से अधिक वाले 2462 मतदाता हैं। जबकि 19,839 सैन्य सेवा वाले मतदाता हैं। राज्य में तृतीय लिंग के 790 मतदाता भी वोट करेंगे।

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button