सरस्वती विहार स्कूल के खिलाडियों ने रुंगटा प्रीमियर लीग में दिखाया दम

भिलाई-रुंगटा प्रीमियर लीग 2.0 द्वारा आयोजित प्रति पारी छह ओवर की सात दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जो 9 अक्टूबर से आरंभ हुयी है और रुंगटा कालेज के मैदान में खेली जा रही है. इस प्रतियोगिता में प्रथम बार सरस्वती विहार स्कूल,हाउसिंग बोर्ड की टीम ने भी हिस्सा लिया.11 अक्टूबर को ग्रुप सी की टीमो के बीच मैच खेले गए.इसी ग्रुप में खेलते हुए अपने पहिले मैच में कप्तान अभिषेक अवस्थी ने टॉस जीतकर बालिंग करने का फैसला किया और क्रिसेंट हायर सेकेंडरी स्कूल फरीदनगर की टीम को 113 रन से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे.प्री क्वार्टर फाइनल में सरस्वती विहार स्कूल का मुकाबला दीपशिखा,भिलाई उतई की टीम के साथ था जिसमे उसे 15 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँचने से वंचित रह गयी.
मैन ऑफ़ द मैच कक्षा 9वी के छात्र साहिल यादव रहे.पूरे मैच के दौरान सरस्वती विहार स्कूल की कोच अपर्णा चक्रवर्ती, आशीष मिश्रा एवं यश करन सिंह उपस्थित रहे.स्कूल समिति के शम्भुनाथ साहा एवं स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मिठु चंदा ने अभिषेक,आशीष चौहान,अमन पाण्डेय,आशीष पाण्डेय,सूरज ठाकुर,पी.भरत,गणेश,साहिल यादव,आयुष,सूरज सिंह एवं कृष्णा सहित सभी खिलाडियों को शुभकामनाये दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.