गर्ल्स कालेज में मना अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिवस

दुर्ग-शासकीय डा.वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सेनानी नागेन्द्र कुमार सिंह थे।उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि आपदा प्रबंधन में उसके कारण एवं बचाव के विभिन्न तरीकें है जिनके बारे में सभी को जानकारी होना आवश्यक है।उन्होने विभिन्न घटनाओं की चर्चा करते हुए सफल उपायों की जानकारी दी।महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुशील चन्द्र तिवारी ने भी आपदा प्रबंधन की आवश्यकता एवं महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।निबंध प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें प्रथम स्थानपर कु. समृद्धि ठाकुर एवं द्वितीय स्थान पर कु.दिप्ति साहू तथा तृतीय स्थान पर कु.आरती ठाकुर एव कु.यामिनी रहीं।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम कु.खिलेश्वरी ठाकुर एम.ए. भूगोल, द्वितीय आरती ठाकुर एम.ए. भूगोल एवं तृतीय स्थान पर कु.तुश्मा नेताम बी.ए.भाग-2 रहीं।कार्यक्रम का संचालन डा.सुषमा यादव, विभागाध्यक्ष भूगोल एवं आभार प्रदर्शन नितिन कुमार देवांगन ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रायें तथा प्राध्यापकगण उपस्थित थे।