RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

पंधाना एमएलए राम दांगोरे के समर्थक पहुंचे सीएम हाउस

भोपाल

खंडवा जिले की एक सीट ऐसी भी है कि जिस पर भाजपा पिछले चार चुनाव से लगातार जीत रही है, लेकिन हर बार वह नए चेहरे को टिकट देती है। इस परम्परा और मान्यता ने यहां के सीटिंग एमएलए को डरा दिया है। नतीजे में उनके सैकड़ों समर्थकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधायक को फिर से उम्मीदवार बनाने की मांग की। पंधाना सीट ऐसी सीट हैं जिस पर भाजपा ने वर्ष 2003 के बाद से अपने उम्मीदवार को रिपीट नहीं किया। जबकि 2003 , 2008 और 2013 में उसके ही टिकट पर विधायक चुने गए।  यानि विधायक रहते हुए टिकट इस सीट पर भाजपा काट देती है। अब टिकट कटने का डर यहां के सिटिंग विधायक राम दांगोरे को सताने लगा है।

उनके समर्थक भी इस गणित को देखकर भोपाल में सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को विधायक राम दांगोरे के समर्थन में पंधाना भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ कई पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच संघ और जिला भाजपा के कई पदाधिकारी सीएम हाउस पहुंचे। इससे पहले ये सभी पॉलीटेक्निक चौराहे पर एकत्रित हुए। इसके बाद वे सीएम हाउस गए। जहां पर रात में उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से हुई। अब इन्हें भाजपा प्रत्याशियों की अगली सूची का इंतजार है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button