RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

राजा भैया से भानवी की हर महीने 10 लाख मांग

प्रतापगढ
राजा भैया पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी भानवी ने कोर्ट से गूची,बरबरी,फेरागामो जैसे ब्रांड की चीज़ें ख़रीदने के लिए 10 लाख रुपये प्रति माह की मांग की है। कोर्ट में लिखित दिया है कि मैं ऐसी महंगी चीज़ें नहीं ख़रीद सकती इसलिए मुझे ‘उनके जैसा जीवन जीने के लिए रुपए चाहिए।

राजा भैया पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली की पत्नी भानवी सिंह ने कोर्ट से उनसे 10 लाख रुपये महीने के हिसाब से गुज़ारा भत्ता दिए जाने की मांग की है। भानवी ने कोर्ट से गूची, बरबरी, फेरागामो जैसे ब्रांड्स की चीज़ें ख़रीदने के लिए 10 लाख रुपये प्रति माह की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपनी कमाई से ऐसी महंगी चीज़ें नहीं ख़रीद सकती जैसी राजा के पास हैं, इसलिए मुझे भी ‘उनके जैसे जीवन यापन लिए ये रुपये चाहिए।’

अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी
उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता और कुंडा से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले में मंगलवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई. भानवी सिंह कोर्ट पहुंची. उन्होंने कोर्ट में 10 लाख रुपये प्रति माह गुज़ारा भत्ता दिए जाने की अर्जी लगाई है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी।

राजा भैया ने भानवी सिंह से मांगा है तलाक
राजा भैया ने तलाक के अपने आधार में कहा है कि उनकी पत्नी भानवी सिंह ने न केवल ससुराल छोड़ दिया, बल्कि उनके साथ रहने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भानवी सिंह ने उनके भाई के खिलाफ झूठे आरोप लगाए और परिवार के सदस्यों के बीच कलह पैदा की, जो उनके प्रति मानसिक और भावनात्मक क्रूरता के बराबर था। राजा भैया ने इसी आधार पर पत्नी भानवी से तलाक मांगा है।

भानवी सिंह को मानसिक बीमारी-अक्षय प्रताप सिंह
भानवी की मायके में किसी से नहीं बनती । अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि मानसिक बीमारी की गिरफ्त में रहने वाली भाभी भानवी सिंह की मायके में भी किसी से नहीं बनती है। उन्होंने न्यायालय में खुद ही शपथ पत्र दे रखा है कि कई साल से वह राजा भैया के साथ नहीं रहतीं, बल्कि दिल्ली और लखनऊ में रहती हैं। उन्होंने कहा कि हर परिवार में कुछ न कुछ लगा रहता है, इसका यह मतलब तो नहीं कि अपने परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाए जाएं। उनकी हरकतों से तंग आकर ही राजा भैया ने उन्हें तलाक देने जैसा बड़ा कदम उठाया। आज भी बच्चे राजा भैया के साथ रहते हैं।

28 साल की शादी में ऐसे शुरु हुई थी दरार
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी। पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई थी। दरअसल, भानवी ने राजा भैया के भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत 19 नवंबर 2022 को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह का साथ दिया था। राजा भैया ने कहा था कि मेरी पत्नी भानवी सिंह ने मेरे भाई और परिवार के सदस्यों पर झूठे आरोप लगाए। ये आरोप मानसिक और भावनात्मक क्रूरता के समान हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button