RO.NO.12879/162
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

कांग्रेस ने एक और 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की

भिलाई नागर से देवेंद्र् यादव और वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर चुनाव लड़ेंगे

रायपुर- कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस की इस लिस्ट में जगदलपुर से जितिन जायसवाल को मैदान में उतारा गया है. वहीं भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरों, मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह और प्रेम नगर से खेलसाय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की इस सूची में कई पूर्व विधायकों के नाम भी टिकट लिस्ट से हटा दिए गए हैं.

 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 90 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के तहत पहले चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. बताया गया है कि पहले चरण की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से कुछ सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पहली लिस्ट में नहीं की गई थी. कांग्रेस ने बुधवार को जो लिस्ट जारी की, उसमें ऐसी 12 सीटों के नाम शामिल हैं जिनका चुनाव पहले चरण में होना है.

कांग्रेस ने बुधवार को जिन 53 सीटों की लिस्ट जारी की, उसके साथ ही प्रदेश में अब तक पार्टी ने 83 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब सिर्फ सात सीटों के नाम बचे हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों की लिस्ट आएगी. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 30 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि कुछ सीटों पर मंथन का दौर चल रहा है. इन पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर निर्णय नहीं हो पाया है. कसडोल, सराईपाली, बैंकुठपुर, रायपुर उत्तर, महासमुंद और धमतरी सीटों पर निर्णय लंबित है.

पार्टी ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश की 144 और छत्तीसगढ़ की 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट निकाली थी. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. राजस्थान के उम्मीदवारों की लिस्ट की भी बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है. दिल्ली में इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.

Dinesh Purwar

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button