व्यापार जगत

अडानी-एयरटेल में हुई बिग डील, बिहार से महाराष्ट्र तक मिलकर निपटाएंगे ये काम

मुंबई

भारती एयरटेल और अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) के बीच एक साझेदारी हुई है। इस पार्टनरशिप के तहत भारती एयरटेल की बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) इकाई एयरटेल बिजनेस (Airtel Business) असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए 2 करोड़ स्मार्ट मीटर को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। भारती एयरटेल के शेयर मंगलवार को 1.50 पर्सेंट की तेजी के साथ 1064.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

सर्विसेज को लेकर कंपनी ने कही यह बात
एयरटेल बिजनेस ने एक बयान में कहा है, 'एयरटेल अपने मजबूत देशव्यापी कम्युनिकेशंस नेटवर्क के जरिए  अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सभी डिप्लॉयमेंट्स के लिए भरोसेमंद और सुरक्षित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।' कंपनी ने कहा है कि एयरटेल का स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस NB-IoT, 4G और 2G से पावर्ड है, यह अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को रियल-टाइम कनेक्टिविटी सुरक्षित करने में मदद करेगा। साथ ही, यह स्मार्ट मीटर्स और हेडइंड एप्लीकेशंस के बीच अहम डेटा का ट्रांसमिशन सुनिश्चित करेगा।

अडानी ग्रीन सॉल्यूशंस के पास 2 करोड़ स्मार्ट मीटर की ऑर्डर बुक
यह सॉल्यूशन एयरटेल के IoT प्लेटफॉर्म- 'एयरटेल IoT हब' से भी पावर्ड होगा, जो कि स्मार्ट मीटर ट्रैकिंग और एडवांस्ड एनालिटिक्स के साथ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगा। यह रियल टाइम इनसाइट्स और सर्विसेज भी देगा, जिससे कस्टमर्स का अपने एनर्जी कंज्म्प्शन पर बेहतर कंट्रोल होगा। बयान के मुताबिक, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) के पास असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की पावर यूटिलिटीज से 20 मिलियन स्मार्ट मीटर्स की ऑर्डर बुक है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.13286/93

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button