शहनाज गिल से जाने उनके बेदाग चेहरे की कहानी
बिग बॉस 13 से लोगों के बीच पॉपुलर हो चुकीं शहनाज गिल की खूबसूरती के सभी कायल हैं। शहनाज मेकअप और नो मेकअप लुक, दोनों में ही बेहतरीन नजर आती हैं। अपनी दमकती त्वचा और निखार के पीछे छिपे ब्यूटी सीक्रेट्स को वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं। शहनाज के फैंस उनके हर लुक के दीवाने हैं।
अपनी ग्लोइंग स्किन और ग्लो के लिए शहनाज गिल विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा शहनाज चेहरे को जेल फेसवॉश से साफ करने के बाद खास तरीके का सीरम लगाती हैं।
चेहरे पर मुहांसे और कालेपन से बचाने के लिए शहनाज गिल ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो सैलिसिलिक एसिड गुण से भरपूर होते हैं। अगर आप भी शहनाज की तरह खूबसूरत स्किन चाहते हैं, तो सैलिसिलिक एसिड को स्किन पर अप्लाई करें। जानें इस खास तरह के एसिड के फायदे-
क्या है सैलिसिलिक एसिड?
स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए यह एक पदार्थ है सैलिसिलिक एसिड। बहुत से ब्यूटी प्रॉडक्ट में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है। आप कोई भी ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं तो इस बात की जांच कर लें कि इसमें सैलिसिलिक एसिड की मात्रा 0.5 से 2 प्रतिशत के बीच ही होनी चाहिए। जिससे आपकी स्किन को बहुत फायदा मिलेगा।
1. मुंहासे हटाएं
चेहरे के पोर्स में जमा गंदगी मुंहासों का कारण बनती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए स्किन को साफ रखना बहुत जरूरी है। यह त्वचा में जाकर गंदगी को अच्छी तरह से साफ करता है और बार-बार होने वाले मुंहासों से छुटकारा दिलाता है। एंटी एक्ने क्रीम खरीद रहे हैं तो इसमें सैलिसिलिक एसिड की मात्रा में जानकारी जरूर लें ले।
2. झुर्रियां रोकने में करता है मदद
बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर साफ दिखाई देता है। जिससे नेचुरल ग्लो गायब होने लगता है। आप भी झुर्रियों से परेशान हैं तो सैलिसिलिक एसिड युक्त फेसवॉश का रोजाना इस्तेमाल करें। फायदा मिलेगा।
3. डेड स्किन से छुटकारा
सैलिसिलिक एसिड युक्त स्किन को प्रोटेक्ट करने का भी काम करता है। इससे डेड स्किन आसानी से निकल जाती है और नेचुरल ग्लो भी आता है।
4. ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट
गर्मी में चेहरे पर जमा ऑयली स्किन को डल बना देता है। सैलिसिलिक एसिड त्वचा में जाकर अतिरिक्त ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मददगार है।