इंदौरियों की जायकेदार पहल, मतदान करके लीजिये मुफ्त में पोहे का लुफ्त
इंदौर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के (Indore) का पोहा न केवल इंदौर बल्कि विदेश तक प्रसिद्ध है. यहां तक की पोहा और जलेबी को देखते ही मुंह में पानी आना लाजमी है. इंदौर के पोहा की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं पोहे का प्यार इंदौर के रहने वालों लोगों को पूरी दुनिया से खींचकर वापस इंदौर लेकर आता है. धीमी आंच लगने के बाद पोहा तैयार होकर जब प्लेट में सजा कर लाया जाता है, तो उसे खाने के लिए इंदौरी बेकरार रहते हैं.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए की गई पहल
पोहे के साथ- साथ इंदौरी सेव और जीरावन अगर आ जाए तो कहना ही क्या. वहीं शुद्ध घी में बनाई गई जलेबियों के साथ इतराता हुआ पोहा जैसे मानो अपनी तारीफ खुद कर रहा हो और कह रहा हो की पूरी दुनिया में मुझसे बेहतर कोई नहीं है. जिस पोहे की इतनी तारीफ कर दी गई हो, अगर वह आपको फ्री में खाने को मिल जाए तो कहना ही क्या. दरअसल इंदौर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने यह तय किया है कि इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वे एक पहल करेंगे.
वोट डाल के आने के बाद इस दुकान पर फ्री खाने को मिलेगा पोहा
बता दें इंदौर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन की ओर से यह तय किया है कि जो भी मतदाता मत का प्रयोग करके 56 दुकान पर आएगा, उसे सुबह-सुबह निशुल्क पोहा खिलाया जाएगा. तो देर किस बात की आप भी हो जाइए तैयार और लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त सरकार और लोकतंत्र बनाने में अपनी भूमिका निभाइए. साथ ही साथ इंदौरी पोहे का आनंद उठाइए.