UP में दिवाली से पहले बढ़ेगा राज्यकर्मियों का DA, पूरे 19 लाख लोगों को होगा फायदा
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार राज्यकर्मियों को दीपावली पर खुशियां बांटने की तैयारी कर रही है। दीपावली के पहले यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंभाई भत्ते (DA) बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा। केंद्र के ऐलान के बाद यूपी सरकार के वित्त विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रस्ताव के तहत 12 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों का 4-4 फीसदी DA बढ़ेगा। कैबिनेट मंजूरी के बाद 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू होगा। पिछली अवधि का एरियर भी कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा। इस संबंध में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से शीघ्र मंजूरी दिए जाने की बात कही जा रही है।
योगी सरकार ने इससे पहले इसी साल मई में महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दी थी। जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में वृद्धि की फाइल को सीएम योगी की मंजूरी के बाद अमली जामा पहनाया गया था। 15 मई को सीएम योगी ने डीए और डीआर में वृद्धि की फाइल को मंजूरी दी थी। इसके बाद राज्यकर्मियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी होने को मंजूरी मिली। अब एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष ही राज्यकर्मियों को डीए का लाभ देने की तैयारी की जा रही है।
केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी की घोषणा की। इस घोषणा के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। यूपी सरकार की ओर से भी केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष ही राज्यकर्मियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की तैयारी की जा रही है।
सीएम योगी के स्तर पर हरी झंडी मिलते ही फाइल को कैबिनेट में भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्यकर्मियों के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते की घोषणा को अमल में लाने की तैयारी शुरू हो जाएगी। एक जुलाई की तिथि से यह लाभ दिए जाने की योजना है।