RO.No. 13047/ 78
मनोरंजन

थलापति विजय की ‘ल‍ियो’ ने पहले दिन मचाया तहलका, तमिलनाडु, केरल में बमफाड़ कमाई

मुंबई

साउथ के सुपरस्‍टार थलापति विजय की 'लियो' ने ओपनिंग डे पर बड़ा धमाका किया है। लोकेश कनगराज के LCU की इस फिल्‍म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पैन इंडिया रिलीज हुई इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले 46.36 करोड़ रुपये की बंपर एडवांस बुकिंग की थी, वहीं ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने 140 करोड़ रुपये से अध‍िक की वर्ल्‍डवाइड कमाई की है। यह ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों की लिस्‍ट में शामिल हो गई है, इसने शाहरुख खान की 'जवान' को भी कई मोर्चों पर पीछे छोड़ दिया है।

लोकेश कनगराज ने जब से 'लियो' की घोषणा की, तभी से विजय की इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों का उत्‍साह बढ़ गया था। महीनों के लंबे इंतजार के बाद जब फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो 'लियो' ने शाहरुख की 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्‍नड़ में रिलीज इस फिल्‍म के लिए 24 लाख 48 हजार 746 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई। जबकि इससे पहले सबसे ज्‍यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड 15.75 लाख टिकटों के साथ 'जवान' के नाम था। एडवांस बुकिंग से 'जवान' ने जहां 41 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'लियो' ने 46.36 करोड़ रुपये कमाए।

देश में ओपनिंग डे पर 'लियो' नहीं तोड़ सकी 'जवान' का रिकॉर्ड
गुरुवार, 19 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'लियो' ने अब ओपनिंग डे पर देश में 63.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने सिर्फ तमिलनाडु में 30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। जबकि केरल से इसने 11 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। हालांकि, यहां यह 'जवान' से पिछड़ गई है, क्‍योंकि शाहरुख खान की फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। 'जवान' ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 65.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में 'जवान' को दी धोबी पछाड़
देश में इस फिल्‍म ने पहले दिन करीब 74 करोड़ करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि विदेशों में 66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ है। इस तरह फिल्‍म ने पहले दिन करीब 140 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन किया है। 'जवान' ने ओपनिंग डे पर 129.10 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन किया था। यानी यहां, 'लियो' ने 'जवान' को पटखनी दी है।

ओपनिंग डे पर वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाने वाली फिल्‍में
ओपनिंग डे पर वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों में नंबर-1 पर राजामौली की RRR है। इस फिल्‍म ने पहले दिन 223.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। दूसरे नंबर पर 'बाहुबली 2' है, जिसने 214.50 करोड़ कमाए थे। तीसरे नंबर पर 164.50 करोड़ के साथ 'KGF 2' है, जबकि चौथे नंबर पर अब 140 करोड़ के साथ 'लियो' का नाम है। 'लियो' के बाद टॉप-5 में 'आदिपुरुष' का नाम है, जिसने 136.80 करोड़ रुपये कमाए थे। लिस्‍ट में छठे नंबर पर 129.10 करोड़ रुपये के साथ 'जवान' है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'लियो' ने तमिल वर्जन से पहले दिन 48 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। तेलुगू वर्जन से फिल्‍म ने 12.35 करोड़ रुपये, हिंदी वर्जन से 2.8 करोड़ रुपये और कन्‍नड़ वर्जन से 15 लाख रुपये कमाए हैं। यह फिल्‍म दक्ष‍िण भारत में तगड़ी कमाई कर रही है, लेकिन KGF 2, RRR या 'बाहुबली 2' की तरह यह हिंदी में पैर जमाती हुई नहीं दिख रही है।

'लियो' में संजय दत्त बने हैं विलेन
विजय की 'लियो' में संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा भी हैं। फिल्‍म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है। यह साल 2023 में कॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्‍म बनकर उभरी है। हालांकि, फिल्‍म को दर्शकों से मिक्‍स्‍ड रेस्‍पॉन्‍स मिला है। त्‍योहार के इस मौसम में बॉक्‍स ऑफिस भी गुलजार रहने वाला है। ऐसे वीकेंड तक 'लियो' की कमाई अभी और बढ़ेगी ये तय है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button