RO.NO. 13207/103
जिलेवार ख़बरें

‘दो-चार दिन में आएगी बीजेपी की चौथी लिस्ट’

रायपुर.

छत्तीसगढ़ बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'दस जनपथ के तोते' प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस का झूठा गुणगान किया है। इस तोते की जान 10 जनपथ में कैद है। वहां से जो निर्देश मिलता है, वो ही छत्तीसगढ़ में करने आए हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने 5 साल तक छत्तीसगढ़ के गरीब आदमी के मकान का पैसा, गरीब आदमी के अन्न-चावल का पैसा खा-खाकर कांग्रेस को पोषित किया है तो कांग्रेस के लोग भूपेश बघेल का झूठा गुणगान करने आते हैं।

इस कांग्रेसी संस्कृति का निर्वहन प्रमोद तिवारी ने भी किया है। भाजपा सांसद ने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि हम पांच राज्य के चुनाव जीतेंगे। वे यह भूल रहे हैं कि देश की जनता ने लगातार दो बार कांग्रेस की हैसियत उसे बता दी और 2014 तथा 2019 में कांग्रेस विपक्ष के नेता का स्थान भी हासिल नहीं कर सकी। उत्तर प्रदेश में इनकी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूरी जी जान लगा दी। भूपेश बघेल फंड मैनेजर बनकर गए थे। फिर भी कांग्रेस को वहां सिर्फ दो सीट मिली। असम में कांग्रेस का क्या हश्र हुआ, यह सारी दुनिया जानती है। वहां भी भूपेश बघेल एटीएम की भूमिका निभाने गए थे।

टीएस सिंहदेव के बयान को दिलाया याद
भाजपा सांसद सोनी ने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि केंद्र ने पैसा नहीं दिया तो जरा सिंहदेव का बयान भी सुन लें, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र ने हमें हर समय सहयोग किया। प्रमोद तिवारी झूठ बोलने के पहले अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ मॉडल गुजरात मॉडल से आगे निकल गया। असम में छत्तीसगढ़ मॉडल का ढिंढोरा लेकर भूपेश बघेल घूमे थे। वहीं उनका ढोल पिट गया था। छत्तीसगढ़ को भूपेश राज में जितने भी अवार्ड मिले हैं, वह सब फर्जी आंकड़ों पर आधारित हैं। जिनकी पोल अक्सर खुलती रही है। आत्मानंद स्कूल की बच्चियां अव्यवस्था के खिलाफ रोड पर बैठी थीं। शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा। स्कूलों की हालत बदतर है। स्कूल शिक्षा इंडेक्स में छत्तीसगढ़ अंतिम के तीसरे पायदान पर है।

मुख्यमंत्री और प्रमोद तिवारी से सवाल
सुनील सोनी ने कहा कि प्रमोद तिवारी कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में ईडी चुनाव के लिए नहीं, चुनाव के बाद की तैयारी के लिए भेजी गई है। भूपेश बघेल कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी, सीबीआई चुनाव लड़ रही है। इन दोनों में से किसकी बात सही मानी
जाए। दोनों को आपस में बैठकर तय कर लेना चाहिए कि बोलना क्या है? वैसे दोनों ही भ्रष्टाचार की पैरवी कर रहे हैं और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों को लेकर कांग्रेस के भीतर यह भ्रम क्यों है? उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल बताएं कि छत्तीसगढ़ की स्कूली शिक्षा की स्थिति पूरे देश में निचले पायदान पर क्यों है? यदि उन्होंने 5 साल तक शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया है तो फिर क्या कारण है कि छत्तीसगढ़ की स्कूली शिक्षा की दुर्दशा हो गई है। छत्तीसगढ़ में जितने भी उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान एनआईटी, आईआईटी, मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, वह भाजपा की सरकार की देन हैं। भूपेश बघेल बताएं कि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में कौन से झंडे गाड़े हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ को एम्स दिया है यदि रमेश बैस के आग्रह पर अटल जी और सुषमा स्वराज ने छत्तीसगढ़ को एम्स नहीं दिया होता तो सोच सकते है कि कोरोना काल में क्या स्थिति होती।

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताएं कि उन्होंने गुजरात को कब पीट दिया? कैसे पीट दिया? वहां तो छत्तीसगढ़ का पैसा पानी की तरह बहा कर भी कांग्रेस पिट गई और भूपेश बघेल पिटकर आए। उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी से हमारा यह सवाल है कि वह किस आधार पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, और मिजोरम जीतने का दम भरा रहे हैं जबकि उनके नेता राहुल गांधी भी ऐसा कहने की स्थिति में नहीं हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में इस स्पष्ट कह गए है कि नगरनार स्टील प्लांट बस्तर की जनता का रहेगा। इसका निजीकरण नहीं होगा तो कांग्रेस को इस पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर प्रमोद तिवारी द्वारा किए गए सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ में जो कुछ भी विकास हुआ है, वह भाजपा की सरकार ने किया है कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार तो गड्डे भरने के लिए भी कर्जा लेती है। जो सरकार गड्डे भरने कर्ज ले रही हो उससे सड़कें बनाने की उम्मीद ही बेमानी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पहले से चल रही अच्छी योजनाओं को अच्छी तरह से चलाएगी ईमानदारी से चलाएगी। भाजपा कभी किसी योजना का विरोध नहीं करती भ्रष्टाचार का विरोध करती है। भूपेश बघेल सरकार ने तो हर योजना में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने भ्रष्टाचार करने के लिए ही अच्छे नाम वाली योजनाएं बनाई लेकिन अच्छा काम किया नहीं। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के 5 साल का काला कार्यकाल देखा है और वह कांग्रेस से मुक्ति चाहती हैं। मैं जहां-जहां भी चुनाव प्रचार में गया वहां भाजपा के प्रति उत्साह और कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश दिखाई दिया। पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button