छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

फर्जी जमीन मालिक बन कर करोडो की जमीन की अफरा तफरी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया

सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त लैपटाप, मोबाईल, प्रिंटर,फर्जी दस्तावेज तथा नगदी दो लाख रू. जप्त

भिलाई-प्रार्थी योगानंदन निवासी पश्चिमी सिंहभूम(झारखंड) द्वारा सुपेला थाना में शिकायत की गयी थी कि उनकी कोहका भिलाई स्थित जमींन को किसी व्यक्ति ने नकली योगानंदन बन कर एवं फर्जी कागजात तैयार कर बिक्री कर दी है। शिकायत की जांच करने पर मामला फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बिक्री करना पाया गया। जिसे थाना सुपेला द्वारा धोखाधडी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रार्थी योगानंदन की कोहका भिलाई स्थित जमीन जिसका खसरा नं. 5243/2, 5243/3 है और रकबा 3000 वर्गफीट है को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फर्जी योगानंदन बनकर उक्त जमीन की फर्जी ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार कर आसमा खातून व विपिन अग्रवाल को बिक्री कर दी गयी है। प्रकरण में पहले आरोपी राकेश राय पिता राम सुरत राय उम्र 48 साल साकिन कैलाश नगर नियर घासी दास तालाब बंजरग बली मंदिर नियर स्वप्निल बिल्डर्स मकान नं. 27 थाना जामुल जिला दुर्ग,दुसरे आरोपी एन रमेश उर्फ योगनंदन यादव पिता स्व. सी.एस. नटराजन उर्फ स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 58 साल साकिन मकान नं. एलआई 211 दीनदयाल कालोनी जुनवानी थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग. हाल पता स्वप्निल बिल्डर्स कुरूद भिलाई एवं तीसरे आरोपी प्रंशात कुमार पाटिल पिता रमेश कुमार पाटिल उम्र 44 साल साकिन वार्ड नं. 58 बीडी कालोनी उरला दुर्ग को पकड़ा गया।

जिनसे पुछताछ करने पर पाया गया कि सभी आरोपियों द्वारा एक साथ मिलकर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर,एन.रमेश को फर्जी योगनंदन बनाकर उसका आधार कार्ड बनवा कर और बैक खाता खुलवा कर साथ ही डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका बनवा कर फर्जी तरीके से धोखाधडी कर जमीन की रजिस्ट्री की गयी है।

जिस पर आरोपीगणों को अप. क्र.870/2023 एवं धारा 420,466,467,468,471, 120 बी, 201, 34 भादवि के अंतर्गत आज दिनांक 21.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।आरोपीगणों से मोबाईल, आधार कार्ड, शपथ पत्र, लैपटाप, कलर प्रिंटर तथा दो लाख रूपये नगद जप्त किया गया है।सुपेला पुलिस की तत्परता एवं सूझ बूझ के कारण आरोपियो की गिरफ्तारी कर प्रकरण का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला एवं उप निरी. अमित अंदानी, सउनि दिनेश सिंह, आर. जुनैद सिद्धीकी का विशेष योगदान रहा।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button