RO.NO.12879/162
व्यापार जगत

जीओसीएल को कोल इंडिया से मिला 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर

जीओसीएल को कोल इंडिया से मिला 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर

नई दिल्ली
 जीओसीएल कॉरपोरेशन को विस्फोटकों की आपूर्ति करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) से 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। विस्फोटकों का उपयोग खनन क्षेत्रों में विस्फोट करने के लिए किया जाता है।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर अक्टूबर, 2023 से अक्टूबर, 2025 यानी दो साल में पूरा किया जाएगा। बयान के मुताबिक, "कोल इंडिया से मिले 766 करोड़ रुपये के ऑर्डर के तहत उसे विस्फोटकों की थोक में आपूर्ति करनी है।" जीओसीएल कॉरपोरेशन खनन क्षेत्र की ढांचागत परियोजनाओं के लिए भी माल की आपूर्ति करती है।

 

कोटक महिंद्रा बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये

 निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये हो गया। प्रमुख कारोबार से आय बेहतर होने एवं फंसा कर्ज कम होने से बैंक का प्रदर्शन सुधरा है।

बैंक ने शेयर बाजारों को दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2,581 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय 13,507 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 9,925 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 23 प्रतिशत बढ़कर 6,297 करोड़ रुपये हो गयी। जुलाई-सितंबर, 2022 की अवधि में यह 5,099 करोड़ रुपये रही थी। बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी बढ़कर 5.22 प्रतिशत हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5.17 प्रतिशत था।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है। समीक्षाधीन अवधि में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर सकल कर्ज का 1.72 प्रतिशत हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2.08 प्रतिशत थी। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध एनपीए भी गिरकर 0.37 प्रतिशत पर आ गया जो साल भर पहले 0.55 प्रतिशत था। आलोच्य अवधि में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 21.7 प्रतिशत था।

एकीकृत आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 4,461 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,608 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल आय एकीकृत आधार पर 21,560 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 17,435 करोड़ रुपये थी।

एप्पल की वरिष्ठ अधिकारी इप्सिता दासगुप्ता एचपी की भारतीय कारोबार प्रमुख नियुक्त

 पर्सनल कम्प्यूटर विनिर्माता एचपी ने वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी इप्सिता दासगुप्ता को अपने भारतीय कारोबार का नया प्रमुख नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "दासगुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में एचपी की रणनीति और लाभ-हानि से जुड़े सभी पहलुओं को देखेंगी।"

इससे पहले दासगुप्ता एप्पल के मुख्यालय में एप्पल सर्विसेज की वरिष्ठ निदेशक (विपणन) के रूप में कार्यरत थीं। बयान के मुताबिक, दासगुप्ता 30 अक्टूबर को एचपी के साथ जुड़ेंगी और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी डेविड मैकक्वेरी के अधीन काम करेंगी।

मैकक्वेरी ने कहा, "भारत एचपी के लिए एक प्रमुख वृद्धि क्षेत्र है और मैं इस गतिशील बाजार में अपनी रफ्तार को जारी रखने के लिए इप्सिता का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं।"

विभिन्न उद्योगों में 24 वर्षों का अंतर्राष्ट्रीय परिचालन अनुभव रखने वालीं दासगुप्ता ने कहा, "मैं एचपी इंडिया मार्केट के प्रबंध निदेशक की भूमिका निभाने के लिए रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं और इस बाजार में अपनी क्षमता से काम करने के लिए प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने को उत्सुक हूं।"

 

 

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button