रिकेश सेन ने कैंप के वार्ड नं 26,27,28 में किया जनसंपर्क
लोगों का मिल रहा अपार समर्थन व आशीर्वाद

आपका राजू आपके बीच आया है-रिकेश सेन
भिलाई-भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर विधान सभा के प्रत्याशी रिकेश सेन ने कैंप के वार्ड नं 26,27,28 में धुआधार जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान वार्ड के वासियों ने उनका फूल हार एवम पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।वार्ड में हर स्थान पर वरिष्ठ हो या युवा,महिलाए हो उन्होंने हर किसी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और उनसे आशीर्वाद माँगा।स्थानीय लोगों ने भी रिकेश सेन को अपना अपार स्नेह एवम आशीर्वाद दिया।स्वागत से अभिभूत होकर रिकेश सेन ने कहा कि कैम्प के जलेबी चौक में मैं पैदा हुआ हू और आपके बीच का हू,आपका अपना राजू और आप अपने राजू को अपना आशीर्वाद जरूर देंगे।आप जब भी अपने राजू को याद करेंगे अपने बीच पाएंगे।जनसंपर्क के दौरान त्रिलोचन सिंह,विजय सिंह,राम उपकार तिवारी,मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मिश्रा, महिला मोर्चा रश्मि साव,तरुण सिंह, लतेल यादव,शिव नारायण गुप्ता, संजय जायसवाल,धर्मेंद्र पांडेय,लक्ष्मी साव,शोभा भगत,नवीन सिंह,आशु तिवारी,तरुण डकैता,तरुण देवांगन,नीरज तिवारी आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।