छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भाजपा विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव के जनसंपर्क एवं दौरा से कांग्रेसी खेमे में बेचैनी

17 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद दुर्ग शहर पूरी तरह से अरुण वोरा के चुंगल से मुक्त हो जाएगा-गजेंद्र यादव

दुर्ग शहर की जनता ने ठाना है भाजपा को फिर से लाना है– गजेंद्र यादव

दुर्ग – भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी दसवें दिवस का जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम गंजपारा सदर मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 37 गंजपारा चौक गोकुल होटल के पास से शुरू हुआ. वार्ड में भ्रमण के पश्चात वार्ड क्रमांक 38 गीता वर्मा के घर के पास से होते हुए जैन उद्योग मिल पारा, बैद्यनाथ पारा, महावीर कॉलोनी, बास डिपो के समीप से होते हुए वार्ड क्रमांक 39 आनंद नगर कुष्ठ आश्रम होते हुए इंदिरा पारा, मुकुंद भवन, विजयनगर, गांधीनगर, भ्रमण पश्चात डिपरा पारा नीचे की ओर शिवनगर एवं उड़िया कॉलोनी नीचे की ओर जाकर संपन्न हुई.

जनसंपर्क के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के होने वाली आम सभा को लेकर आम जनमानस को निमंत्रण पत्र देते हुए पीला चावल भी दिया गया.कांग्रेस के पूर्व पार्षद लीलाधर पल अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.उन्हें सदस्यता विधानसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने भाजपा का गमछा पहनकर ग्रहण करवाई.

इस अवसर पर दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि आम जनमानस से जनसंपर्क के दौरान विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखने को मिला.हर और देखें तो विधायक अरुण वोरा भूमि पूजन के कार्य के पत्थर जो वार्ड को विकासशील घोषित करती है पर वार्ड अपनी उपेक्षा और दुर्गति पर आंसू बहा रहा है.कमीशन खोरी के चक्कर में हुए विकास कार्य साल भर भी नहीं टिक पा रहे हैं.वार्ड में निर्मित सड़क नाली सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है.आखिर कब तक दुर्ग शहर की जनता अपने आप को ठगा महसूस करेगी.17 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद दुर्ग शहर पूरी तरह से अरुण वोरा के चुंगल से मुक्त हो जाएगा.जनसंपर्क में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button