राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
इंदौर में जमीन के लिए बेटे ने की हथौड़ी से मारकर कर दी किसान पिता की हत्या
इंदौर
शहर के खुडैल थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन के विवाद में कलयुगी बेटे ने अपने किसान पिता की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, खुडैल में बेटे रमेश अपने पिता भुवान सिंह से विवाद हो गया था। वह पिता की 18 बीघा जमीन को अपने नाम कराने की बात कह रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे रमेश ने हथौड़ी से पिता भुवान पर हमला कर दिया। इससे भुवान सिंह की मौत हो गई। हमले के दौरान मां और बेटा भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा है।