जिलेवार ख़बरें
स्मृति ने कार्यकतार्ओं के लिए बनाया चाय, सीएम बघेल ने पूछा 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले में
रायपुर
प्रथम चरण में 20 सीटों पर हो रहे विधानसभा के लिए प्रचार – प्रसार का आज अंतिम दिन है और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केशकाल में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार के लिए पहुंची हुई थी, इस दौरान उन्होंने कार्यकतार्ओं के लिए खुद चाय बनाया और कार्यकतार्ओं को चाय परोसते हुए उनसे चाय पर चर्चा की। इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्मृति ईरानी से पूछा कि जिस सिलेंडर पर वह चाय बना रहीं है वो 1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला..? पहले 400 था तो बड़ा महंगा था, अभी 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले में।