छत्तीसगढ़ की बड़े बजट की फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” 9 फरवरी को होने जा रही है रिलीज़
फिल्म की हीरोइन छालीवुड मॉडल नेहा शुक्ला है

भिलाई-मनोज राजपुर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” जो छत्तीसगढ़ी फिल्मो में बड़े बजट की फिल्म है,9 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरो में प्रदर्शित होने जा रही है.एक पत्रकार वार्ता में जिसका कि शुभारंभ गणेश वन्दना से हुआ,फिल्म के हीरो एवं मनोज ले आउट के संचालक मनोज राजपूत ने बताया कि छालिवुड को वो बॉलीवुड के स्तर तक पहुँचाना चाहते है.उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी काफी कुछ उनकी जिंदगी की कहानी है.जब वो गाँव से दुर्ग आये तो उन्होंने दुर्ग स्थित सुनील वाच कंपनी में नौकरी की जहाँ उन्हें पांच सौ रूपये मिलते थे उन्होंने हमेशा सीखने और कर्म को महत्ता दी.उन्होंने अपना प्रेरणाश्रोत अपनी माँ को बताया.जो हमेशा उनसे कहती थी कि तू अपना कर्म कर,तेरा भी वक़्त आएगा.
मनोज ने बताया अभिनय के मामले में यह उनकी पहली फिल्म है.इस फिल्म को बॉलीवुड स्तर की बनाने के लिए हाई स्पीड फेंटम कैमरा के उपयोग किया गया है.इस कैमरा का उपयोग बड़ी बजट की फिल्म बनाने में किया जाता है.इस फिल्म का फिल्मांकन छत्तीसगढ़ के कैमरामैन तोरण सिंह राजपूत ने किया है.इस फिल्म की शूटिंग गोवा,कोलकाता,हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी सहित भारत के विभिन्न लोकेशन पर की गयी है.70 दिन की शूटिंग में टीम 10 से 12 घंटे काम करती थी.
इस अवसर पर इस फिल्म के निर्देशक उत्तम तिवारी जो कि छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में 20 वर्ष का अनुभव रखते है ने भी इस फिल्म से जुड़े यादगार पलो को साझा किया.इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता भगवान तिवारी,छत्तीसगढ़ फिल्मो की अभिनेत्री ईशिका,बंगाली फिल्म की अभिनेत्री ईशानी घोष ने भी काम किया है.इस फिल्म की हेरोइन छालीवुड मॉडल नेहा शुक्ला है.साथ ही अर्जुन परमार जिन्होंने इस फिल्म में मनोज राजपुत के पिता की भूमिका निभाई है.धर्मेन्द्र चौबे,प्रदीप शर्मा,पप्पू चंद्राकर आदि सभी ने अपने मंजे अभिनय से इस फिल्म को यादगार बना दिया.इस अवसर पर फिल्म की शूटिंग से जुड़े यादगार दृश्यों को प्रदर्शित भी किया गया.इस अवसर पर मनोज ले आउट के संतोष भार्गव,सुश्री मुक्ता बंसल,रोली चंद्राकर,विक्रम राजपूत आदि भी उपस्थित थे.