RO.No. 13028/ 149
धार्मिक

खाश मैसेज के साथ करें अपनों को दिवाली Wish

नई दिल्ली.

दिवाली पांच दिनों का त्योहार है। धनतरेस से भैया दूज तक यह त्योहार मनाया जाता है।रावण का वध करने के बाद भगवान राम, सीता और भगवान लक्ष्मण जब अयोध्या वापस आए तो सभी ने दिवाली मनाई। ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर देवी लक्ष्मी भक्तों के घर आती हैं और उन्हें सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं। आप भी इस मौके पर  दिवाली 2023 की शुभकामनाओं, मैसेज, शुभकामनाओं, एसएमएस लाएं हैं, जिन्हें आप दीपावली के मौके पर अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
—-
दुल्हन से सजे ये धरती, चारों तरफ हरियाली हो,
चमक उठे हर घर का आंगन, हर दिन नई दीवाली हो,
हो खुशियों की बाहों मे बाहें, सपने सारे हो जाए सच
मनचाहा पूरा करनेवाली ऐसी यह दीवाली आए।।
Happy Diwali 2023

सुख-समृद्धि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख आपके कभी पास न आएं
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशी के पल आपकी जिंदगी में एड हो जाएं
Happy Diwali 2023

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे आपका प्यार और स्नेह
होती रहे सदा अपार धन वर्षा
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार
Happy Diwali 2023

तू जगमगाए, तेरा दीप जगमगाए
सारे जहांन की खुशियां, तेरे भी घर को आएं
तू जगमगाए, तेरा दीप जगमगाए
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं
Happy Diwali 2023

दीपों का उजाला, पटाखों का रंग,
धूप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
Happy Diwali 2023

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीप, फूलझड़ियो के साथ,
मस्ती से भरी हो दीवाली की रात।
प्यार भरे हो दिन यह सारे,
खुशियां रहे सदा साथ तुम्हारे
happy diwali wishes

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button