RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

Sachin Tendulkar के घर में उन्हीं के 3 महा रिकॉर्ड्स ध्वस्त करना चाहेंगे Virat Kohli, इतिहास टकटकी लगाए रखेगा

नई दिल्ली
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर हर किसी की निगाहें होगी, क्योंकि किंग कोहली एक शतक जड़ने के साथ ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ देंगे। वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में वह सचिन से आगे निकल जाएंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग कोहली की नजरें 2 और रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर होगी। इनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे 20 सालों से कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं सका।

1. वनडे में सबसे ज्यादा शतक
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की थी। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग कोहली एक सेंचुरी ठोक देते हैं, तो वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ देंगे। इसके साथ ही किंग कोहली पहले क्रिकेटर बन जाएंगे जिसने वनडे क्रिकेट में कुल 50 सेंचुरी ठोकी होगी।

2. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
भारत-न्यूजीलैंड के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की नजरें एक बार फिर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में हुए विश्व कप के दौरान 11 मैचों की 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन के बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे, जिसके बाद सचिन विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। 20 सालों से सचिन के नाम यह रिकॉर्ड बरकरार हैं, लेकिन विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बना लेते हैं तो वह सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। इस वक्त किंह कोहली के नाम 594 रन हैं।

3. विश्व कप में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
नीदरलैंड्स के खिलाफ रविवार को खेले गए आखिरी लीग मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। यह रिकॉर्ड था विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा (7 बार) 50 पल्स स्कोर बनाने का। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली एक अर्धशतक के साथ ही सचिन और शाकिब को पीछे छोड़ देंगे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button