राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
मप्र के कई शहरों का Temperature दो डिग्री तक लुढ़का, 20 नवंबर के बाद छाएंगे बादल
भोपाल
मध्यप्रदेश में रात के साथ दिन में भी गुलाबी ठंड का असर है। प्रदेश के 22 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 30 डिग्री के नीचे चल रहा है। इंदौर-ग्वालियर शहर पचमढ़ी से भी ठंडे हैं। वहीं, ग्वालियर-पचमढ़ी की रातें भी सबसे ठंडी हैं।
तो देर शाम से और रात और सुबह-सुबह ठंड का अहसास हो रहा है. फिलहाल आने वाले अगले कुछ दिनों तक मौसम का रुख यू हीं बने रहने का अनुमान है, लेकिन अगले तीन दिनों के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके बाद प्रदेश के मौसम में ठंड की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी, अधिकतम और न्यनतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी.