RO.NO.12879/162
जिलेवार ख़बरें

शुक्रवार देर रात्रि और शनिवार दोपहर तक स्ट्रांग रूम पहुंची सभी ईव्हीएम मशीनें

बेमेतरा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए दूसरे अंतिम दौर का मतदान खत्म हो चुका है। बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के सभी मतदान दलों की सड़क मार्ग से वापसी भी शुरू हो चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात्रि तक बेमेतरा जिले में विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग 744 और तीन सहायक मतदान केन्द्रों की जिम्मेदार अधिकारी के साथ ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में बने मतगणना केन्द्र के स्टांग रूम तक पहुंच गई है। मालूम हो कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल तीन सहायक मतदान केंद्र मिलाकर कुल 870 मतदान केन्द्र है।बेमेतरा जिले में तीनों विधानसभा के 744 और तीन सहायक मतदान केंद्र है।

वही साजा विधानसभा के 101 और बेमेतरा के 22 मतदान केंद्र इस प्रकार कुल 123 मतदान केंद्र दुर्ग जिले की धमधा तहसील में स्थित है। इनकी की आज शनिवार को ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन को दोपहर पहुँची। जिले की तीनों विधानसभा के लिए 6 लाख 49 हजार 523 मतदाताओं ने मतदान किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक श्री अभिशेक कृष्णा और विधानसभा प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की समक्ष आज शनिवार को सभी ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीनों को स्ट्रॉग रूम में सीलबंद कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉंग रूम में रखे इन ईव्हीएम को अब 3 दिसंबर 2023 को मतगणना वाले दिन निकाला जायेगा । मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसी के साथ जिले की तीनों विधानसभा के लिए 46 प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम में 3 दिसंम्बर 2023 तक के लिए बंद हो गया है।

 मालूम हो कि बेमेतरा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ सीट है। जिले की तीनों विधान सभा का प्रतिशत पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 के मुकाबले 1.59 प्रतिशत का बढ़ा है। जहां वर्ष 2018 में मतदान का प्रतिशत 77.92 था । इसवार यह प्रतिशत 79.51 रहा। जिले में पिछले विधानसभा वर्ष 2018 में जहाँ साजा का मतदान का प्रतिशत 82.26 था वही इस वर्ष 83.19 प्रतिशात रहा। इसी प्रकार बेमेतरा विधानसभा का पिछले विधानसभा में 78.38 था इस बार 79.39 हुआ। नवागढ़ का पिछले विधानसभा के मुकाबले अधिकार रहा ।पिछले निर्वाचन में 73.10 था इस बार 75.95 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button