राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

ओवरब्रिज पर 90 डिग्री का अंधा मोड़, भविष्य में ब्लैक स्पॉट होगा साबित

भोपाल

 भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की इंजीनियरिंग डिजाइन अब सवालों के घेरे में है। दरअसल, इस ओवरब्रिज पर 90 डिग्री का अंधा मोड़ बनाया गया है, जो भविष्य में एक बड़ा एक्सीडेंट जोन या ब्लैक स्पॉट साबित हो सकता है। यातायात विशेषज्ञ और आम नागरिक इस निर्माण को लेकर चिंता जता रहे हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग (PWD) रेलवे को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

फ्लैट स्लैब डालने से डिजाइन में बदलाव
ओवरब्रिज की जिस भुजा से बोगदा की तरफ उतरना है, वहां बना यह तीखा मोड़ आने-जाने वाले वाहनों के लिए बेहद जोखिम भरा है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि मूल डिजाइन में यह मोड़ घुमावदार था, लेकिन रेलवे द्वारा फ्लैट स्लैब डालने की वजह से डिजाइन में बदलाव करना पड़ा।

90 डिग्री का अंधा मोड़: पुल की डिजाइन में खामी, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी।

रेलवे बनाम पीडब्ल्यूडी: विभागों में जिम्मेदारी को लेकर टकराव।

एक्सपर्ट की चेतावनी: गलत मोड़ से सड़क सुरक्षा को गंभीर खतरा।

चौड़ाई बढ़ाने का तर्क: पीडब्ल्यूडी ने 8 की जगह 11 मीटर चौड़ाई दी, लेकिन खतरा बरकरार।

एक्सपर्ट की राय

ट्रैफिक और इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के तीखे मोड़ सड़क नियमों और सुरक्षा मापदंडों के खिलाफ हैं। खासकर भारी वाहनों और तेज गति से चलने वाली गाड़ियों के लिए यह मोड़ बड़ा खतरा बन सकता है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button