RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

अभिभाषक साहित्य संसद दुर्ग ने “बसंतोत्सव’ वार्षिक कार्यक्रम का किया आयोजन

वरिष्ठ साहित्यकार स्व. राधेश्याम सिन्दूरिया एवं साहित्यकार व अधिवक्ता स्व. ओम प्रकाश शर्मा को  श्रद्धाजलि अर्पित की गई

भिलाई नगर-अभिभाषक साहित्य संसद दुर्ग ने प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी “बसंतोत्सव” वार्षिक कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनीति उद्यान सेक्टर 8 भिलाई में किया जिसमें अंचल के कवियों ने अपनी-अपनी विधा में रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन के बाद श्रीमती आशा झा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक साहित्य संसद दुर्ग के अध्यक्ष आर एस यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार समीर त्रिपाठी और विशेष अतिथि द्वय संजीव तिवारी व श्रीमती आशा झा उपस्थित थीं।

‘वसंतोत्सव” के इस कार्यक्रम में हिन्दी,छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ अवधी में भी साहित्यकारों ने अपनी अपनी विधा में गीत गजल-हजल व कविता पाठ कर खूब वाह-वाही बटोरी।साहित्य संसद के इस कार्यक्रम में दुर्ग भिलाई के कवियों में राम बरन कोरी “कशिश”, अचानक गोरखपुरी,हाजी रियाज खान गौहर, अलकरहा जी टी पी सी गुप्ता, राजेश महाड़िक, नरेश विश्वकर्मा, ओमवीर करन, डा नौशाद सिद्दीकी, नावेद रज़ा, लक्ष्मण ललखेर, मो अबू तारिक, मनोज शुक्ला, ताराचंद शर्मा “मथुरिया,” इन्दरचंद लुनिया, अधिवक्ता संघ दुर्ग के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, सुभाष सतपथी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अंचल के बांसुरी वादक शिव नारायण ने अपनी बांसुरी वादन से लोगो का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन कवियत्री अनुराधा बक्शी “अनु” ने किया।अभिभाषक साहित्य संसद के कार्यक्रम के समापन पश्चात वरिष्ठ साहित्यकार स्व राधेश्याम सिन्दूरिया और साहित्यकार व अधिवक्ता स्व ओम प्रकाश शर्मा को याद करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित की गई।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button