RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

डीडीए की सबसे बड़ी योजना में बुकिंग, 27 हजार लोगों को पहले आओ-पहले पाओ से मिलेगा घर

नई दिल्ली.

राजधानी में घर का सपना पूरा करने का सुनहरा मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना शुक्रवार से शुरू होगी। चाहे आप किफायती घर खोज रहे हों या लग्जरी, डीडीए की करीब 32,000 आवासीय इकाइयों की योजना में आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। आप क्षमता के हिसाब से आवेदन कर सकेंगे। इसमें पहले पहुंचने वाले 27,000 लोगों को पहले आओ, पहले पाओ आधार पर फ्लैट मिलेंगे, जबकि बचे पांच हजार फ्लैटों की ई-नीलामी होगी।

योजना के नए नियम के तहत वे लोग भी आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास पहले से भी 67 वर्गमीटर या इससे छोटे आकार का फ्लैट या प्लॉट है। इसमें 1100 लग्जरी फ्लैट भी शामिल किए जाएंगे। पिछली हाउसिंग स्कीम की तरह ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरे जा सकेंगे। डीडीए ने सभी फ्लैटों फ्री होल्ड और पुरानी दर पर बेचने का निर्णय लिया है। योजना के पहले हिस्से पहले आओ पहले पाओ में अलग-अलग स्थानों पर बने एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इनमें से ज्यादातर फ्लैट द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में हैं। इसके बाद दूसरे फ्लैटों की बुकिंग शुरू होगी।

रजिस्ट्रेशन कीजिए, 20 दिन में देखिए फ्लैट
डीडीए के मुताबिक, आवेदक रजिस्ट्रेशन फीस देकर योजना में शामिल होगे। इसके 20 दिनों के बाद आवेदक प्राथमिकता अनुसार चयनित फ्लैट की लोकेशन और फ्लैट आदि को देखने के लिए जा सकेंगे। इसके लिए डीडीए अधिकारियों के नंबर आवेदकों को मुहैया कराएगा। इसके पीछे डीडीए की आवेदकों को आसानी से फ्लैट तक पहुंचाने और पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मंशा है।

सबसे ज्यादा फ्लैट नरेला में
डीडीए के अनुसार, योजना में सबसे ज्यादा फ्लैट नरेला में हैं। अलग-अलग श्रेणियों के 2,8000 से ज्यादा फ्लैट हैं। पहले आओ, पहले पाओ योजना के सभी 27 हजार फ्लैटों में से करीब 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट द्वारका सेक्टर-19बी और 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट सेक्टर-14 में हैं। वहीं, लोकनायकपुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं। दूसरे चरण में 1,100 लग्जरी फ्लैटों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। इनमें द्वारका सेक्टर-19बी में बने पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी शामिल हैं। वहीं, कई फ्लैट गोल्फ व्यू में भी लोगों को मिलेंगे। इसके अलावा द्वारका सेक्टर-14 में 316 एमआईजी व लोकनायकपुरम में 647 एमआईजी फ्लैट शामिल हैं।

कीमत 11.50 लाख से पांच करोड़ तक
डीडीए के अनुसार, अलग-अलग श्रेणियों के फ्लैटों की कीमत 11.50 लाख से लेकर पांच करोड़ से भी ऊपर तक है। ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 11.5 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट की 23 लाख, एमआईजी की एक करोड़ रुपये, एचआईजी की 1.4 करोड़ और सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। पेंटहाउस की कीमत पांच करोड़ रुपये से शुरू होगी। इसकी कीमत ई-नीलामी के आधार पर तय होगी।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button