RO.NO.12879/162
खेल जगत

यशस्वी जायसवाल हैं वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली के मिक्सचर, बचपन के कोच ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। अपनी इस विस्फोटक बैटिंग के चलते वह निंतर भारतीय टी20 सेटअप में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। पहले टी20 में जहां उन्होंने 8 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं दूसरे टी20 में उन्होंने 25 गेंदों पर 53 रन जड़ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। यशस्वी जायसवाल को पावरप्ले में इस तरह की बल्लेबाजी करता देख उनमें वीरेंद्र सहवाग की झलक देखने को मिलती है। हालांकि उनके बचपन के कोच का मानना है कि यशस्वी वीरेंद्र सहवाग का अपग्रेड वर्जन हैं, साथ ही वह सहवाग और गांगुली का मिक्सचर भी हैं।
 
यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने कहा 'वह उनका (वीरेंद्र सहवाग) वर्जन है, बल्कि वीरेंद्र सहवाग का अपग्रेड वर्जन है। सहवाग निश्चित रूप से एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। जब सहवाग खेलते थे, तो ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं होता था। आज हम जो टी20 क्रिकेट खेलते हैं उसकी तुलना दस साल पहले से करें तो बहुत अंतर था। यशस्वी वीरेंद्र सहवाग का अपग्रेड वर्जन इसलिए हैं क्योंकि वह सभी प्रकार के शॉट्स बहुत उचित तकनीक के साथ खेलते हैं।'
 
उन्होंने आगे कहा 'यशस्वी में कई खिलाड़ियों की झलक है। अगर आप उनका स्क्वायर कट देखें तो वह सौरव गांगुली की तरह हिट करते हैं। उनका ऑफसाइड गेम सौरव गांगुली जैसा है, और उनका पुल और कट वीरेंद्र सहवाग जैसा है। वह दो दिग्गजों – सहवाग और गांगुली – का मिश्रण हैं। वह वीरेंद्र सहवाग का निडर और अपग्रेज वर्जन हैं। वह निडर होकर शॉट खेलते हैं और आक्रमण करते हैं। वह कई लोगों की तरह अपने विकेट के बारे में नहीं सोचते – पारी बनाना शुरू करते हैं और उन्हें अच्छी शुरुआत मिल जाती है।'
 
भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने से पहले यशस्वी जायसवाल ने अपनी प्रतिभा का जौहर आईपीएल 2023 में दिखाया था। राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने 625 रन बनाए थे। यह किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा आईपीएल के एक सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन थे। उन्होंने इस सीजन में आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक 13 गेंदों में जड़ा था। उनको इस धुआंधार परफॉर्मेंस का इनाम 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' के अवॉर्ड के रूप में मिला था।

 

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button