RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा ने किया क्वॉलिफाई, जिम्बाब्वे का कटा पत्ता

नई दिल्ली
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वॉलिफायर में रवांडा के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज करते ही युगांडा ने अमेरिका-वेस्टइंडीज का टिकट पक्का कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में अगले साल जून में खेला जाना है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वॉलिफायर से नामीबिया ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट पक्का कर लिया था। युगांडा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वॉलिफाई करने के साथ ही जिम्बाब्वे का सपना टूट गया है और वह अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। जिम्बाब्वे 2019 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया था, जबकि टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था और उसने पाकिस्तान को हराया था।
 
जिम्बाब्वे ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में तीन मैचों में जीत दर्ज की थी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मिली 1 रन की जीत की चर्चा अभी तक होती है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वॉलिफायर में सात टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें से टॉप-2 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने उतरेंगी। युगांडा ने अपने छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट पक्का किया। युगांडा को इकलौती हार नामीबिया के खिलाफ झेलनी पड़ी थी।
 
जिम्बाब्वे के खिलाफ युगांडा ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। जिम्बाब्वे की बात करें तो उसे नामीबिया और युगांडा के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी और यही उसके लिए सबसे भारी साबित हुआ। नामीबिया पांचों मैच जीतकर पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलिफाई कर चुका है। वहीं युगांडा ने अपना छठा लीग मैच जीतते ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली। जिम्बाब्वे अब अगर केन्या से जीत भी जाता है, तो उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button