RO.No. 13047/ 78
जिलेवार ख़बरें

आज रायपुर में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की जोरदार भिड़ंत

रायपुर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज  खेला जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री पहले से ही शुरू हो गई थी ।  दोनों टीम कोर्टयार्ड मैरिएट में ठहरे हुए है जहाँ उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस की तरह से अभूतपूर्व सुरक्षा दी गई है। वही कल शाम बीसीसीआई ने स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ियों की तस्वीर जारी की है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह चौथा मुकाबला कई मायनो में अहम होगा। भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। भारतीय टीम अगर रायपुर में बाजी मार लेती है तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इसी तरह कंगारुओं के सामने करों या मरों के हालात होंगे। सीरीज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं रायपुर के मौसम की बात करें तो weather.com के मुताबिक, आज यानी 01 दिसंबर को न सिर्फ मैच के वक़्त बल्कि पूरे दिन बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं. आसामान साफ रहने की संभावना है. 

तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. शाम पांच बजे तक आसमान में कुछ बादल आ सकते हैं, लेकिन उसके बाद आसामन पूरी तरह साफ होगा. यानी बारिश मुकाबले में किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं डालेगी. वहीं दिन में 6 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

गौरतलब है कि दो मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया चौथा टी20 जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया मुकाबला जीतकर सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर आखिरी मैच को फाइनल बनाना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने शुरू के दो मुकाबले गंवाने के बाद गुवहाटी में खेले गए तीसरे मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी और खुद को सीरीज़ में बनाए रखा था.

न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी

रायपुर के स्टेडियम में अब तक 1 वनडे मैच खेला गया है। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैदान में छह आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें एक बार ही टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां गेंदबाजों को पूरी मदद मिलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है। ओस के कारण बॉलिंग करना मुश्किल होता है। मैच में टॉस अहम होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 संभावित प्लेइंग 11

भारत

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया

ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन ड्वाइशुइस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button