गर्ल्स कालेज में विश्व एड्स दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
रैली के माध्यम से दिया गया जागरूकता का संदेश
दुर्ग-शासकीय डा.वा.वा.पाटणकर कन्यास्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘‘विष्व एड्स दिवस’’ के अवसर पर जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।यूथ रेडक्रास तथा रेड-रिबनक्लब की प्रभारी प्राध्यापक डा.रेशमा लाकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं उच्चशिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देषों के अनुसार एड्स जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ तथा प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की जा रही है।जिसमें पोस्टर, निबंध, भाषण के साथ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति शामिल है।इसके साथ ही रील-मेकिंग, विडियो-मेकिंग भी की गयी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुशील चन्द्र तिवारी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एड्स से संबंधित भ्रांतियाँ व भ्रमित जानकारी की रोकथाम अति आवश्यक है जिसके लिए युवाओं में जागरूकता लाने के लिए इस तरह के आयोजन अपनी सार्थक भूमिका निभाते हैं।हमारे महाविद्यालय की यथू रेडक्रास व रेड रिबन क्लब तथा ग्रीन आर्मी, एक्वा क्लब के वालिंटियर्स अपने सामाजिक दायित्व को समझते हैऔर सक्रियता से कार्य करते हैं।
इस अवसर पर डा.रेशमा लाकेश एवं कु. तबस्सुम अली द्वारा एचआईवी एड्स पर लिखी पुस्तक ‘‘हेल्पदेजहील’’ का विमोचन भी किया गया।छात्राओं ने जागरूकता रैली निकली जो प्रमुख मार्ग से भ्रमण करते हुए तथा संदेश वाहक नारे लगाते हुए वापस कॉलेज पहुची ।आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के पुरस्कार दिए गए।पोस्टर मेकिंग में कु.मनीषा धृतलहरे प्रथम तथा कु.महक परवीन एवं शीलमन ठाकुर एवं शिवानी ठाकुर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
निबंध स्पर्धा में प्रिया राउत प्रथम तथा टिकेष्वरी साहू एवं मनीषा क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।भाषण स्पर्धा में कु.नेहा सिन्हा प्रथम तथा शिल्पी शर्मा एवं श्वेता साहू क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।कार्यक्रम के आयोजन में डा.रीता शर्मा,डा.लता मेश्राम एवं डा.मुक्ता बाखला का सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी दी।