RO.No. 13047/ 78
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग संभाग द्वारा,दिवाली मिलन समारोह का आयोजन हुआ संपन्न

संगठन की सक्रियता से पत्रकारों को आत्मबल मिलता है-अरविन्द अवस्थी

भिलाई- छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग संभाग द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 1 दिसम्बर को किया गया।भिलाई सुपेला स्थित होटल अमित पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने की।वही विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष राफेल थॉमस,बालोद जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव,बेमेतरा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, बेमेतरा जिला महासचिव ए.आर.तिवारी,दुर्ग जिला महासचिव दिनेश पुरवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर किया गया।

स्वागत भाषण वरिष्ठ पत्रकार ललित साहू द्वारा  दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद अवस्थी ने कहा कि पत्रकारों की एकता व संगठन की मजबूती के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे संगठन की सक्रियता से पत्रकारों को आत्मबल मिलता है पत्रकारों में संगठन के प्रति विश्वास और उम्मीद बढ़ती है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा प्रदेश भर के पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि बेमेतरा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला,बालोद जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव,दुर्ग जिला अध्यक्ष राफेल थॉमस सहित जिला महासचिव दिनेश पुरवार ने भी अपने अनुभवो को साझा किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व फिल्म अभिनेता शमशीर शिवानी के जन्मदिन पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी की पूज्यनीय माता जी के कुछ दिनों पूर्व हुए निधन पर,सभी पत्रकारों ने अपने-अपने स्थल पर खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत की प्रस्तुति देने वाले गायक कलाकार टी.विशाल व संदीप ने अपनी गायकी से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया,उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकारों एवं विशेष सहयोग करने वाले पत्रकारों का भी सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन संभाग अध्यक्ष  छगन साहू ने किया व आभार प्रदर्शन दुर्ग जिला महासचिव दिनेश पुरवार ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललित साहू,शमशेर खान,डॉक्टर पीलेश्वर साहू,शमशीर शिवानी,हरप्रीत भाटिया,हेमलता निषाद,लोकेश साहू,आशीष तिवारी,वीणा दुबे,सोनम साहू,खेमचंद देवांगन,अश्विनी जांगड़े,ऐश्वर्या,राजा स्वर्णकार,शैलेंद्र कुमार निर्मलकर,मुकेश ताम्रकार,निकेत ताम्रकार,अभिषेक सवाल,हर्ष सोनी,कल्याणी साहू,उमेश बंजारे,हेमंत उम्ररे,कृष्णकांत साहू,सुनील पांडे, भूपेंद्र सिंह,पवन साहु,हेमलता निषाद,योगेंद्र साहू,सुधीर सोनी,सोनल साहु,घनश्याम आदि सहित तमाम पत्रकार गण इस मौके पर उपस्थित थे।

Dinesh Purwar

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button