जिलेवार ख़बरें
तीन को उपराष्ट्रपति के रायपुर आने की संभावना
रायपुर
उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जगदीप धनखड़ के तीन दिसंबर को रायपुर आने की संभावना है। हालांकि अधिकृत तौर पर अभी उनके आने और कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है, लेकिन जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तीन दिसंबर को उपराष्ट्रपति रायपुर आएंगे और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ व्याख्यान होगा। बताया जाता है कि राजभवन में वे विश्राम करेंगे।