खेल जगत

अगले साल टी20 विश्व कप 2026 के लिए 13 टीमें पक्की

नई दिल्ली

अगले साल टी20 विश्व कप 2026 की होना है.भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. कनाडा की टीम भी जलवा दिखाने आ रही है. इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई भी कर लिया है. कनाडा ने अमेरिकी क्वालीफायर में बहामास को 7 विकेट से मात देकर विश्व कप का टिकट हासिल किया. यह दूसरी बार है जब कनाडा भारत में आयोजित किसी वर्ल्ड कप में खेलेगा, इससे पहले उसने 2011 वनडे विश्वकप में भाग लिया था.

अब तक 13 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक कुल 13 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. भारत और श्रीलंका मेजबान होने के नाते एंट्री मिली है, जबकि बाकी टीमें ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर एंट्री मारी है.

    भारत
    श्रीलंका
    आयरलैंड
    न्यूजीलैंड
    पाकिस्तान
    अफगानिस्तान
    ऑस्ट्रेलिया
    बांग्लादेश
    इंग्लैंड
    दक्षिण अफ्रीका
    अमेरिका
    वेस्टइंडीज
    कनाडा

7 और टीमों की और होगी एंट्री
आईसीसी ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 7 और टीमे क्वालीफाई करेंगी।
2 टीमें यूरोपीय क्वालीफायर के जरिए आएंगी, जो 5-11 जुलाई तक होना है, जबकि 2 टीमेंअफ्रीकी क्वालीफायर से चुनी जानी है, जो 19 सितंबर-4 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं तीन टीमें एशिया-ईएपी क्वालीफायर से आएंगी, जो 1-17 अक्टूबर तक चलना है.

कनाडा ने बहामार को एकतरफा अंदाज में हराया
कनाडा ने अमेरिकी क्वालीफायर में बहामास के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. बहामास की टीम सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई. कनाडा के स्पिनरों कलीम सना और शिवम शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए. फिर बल्लेबाजी में दिलप्रीत बाजवा ने नाबाद 36 रन बनाकर सिर्फ 5.3 ओवर में टारगेट हासिल कर दिया.

कनाडा का दूसरा वर्ल्ड कप भारत में
यह दूसरी बार होगा जब कनाडा भारत में होने वाले किसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा.पहली बारह 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था, जो भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था. उस वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था. आखिरी बार ये टीम टी20 विश्व कप 2024 में भी नजर आई थी, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और ग्रुप स्टेज में ही उसका सफर खत्म हो गया था.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button