RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भाजपा की जीत के बाद धन्यवाद व आभार सभा में बोले धार में जुआ सट्टा व अवैध गतिविधियां चलाने वालो पर कार्रवाई हो

7 दिन की चेतावनी-विकास उनकी प्रमुख, प्राथमिकता- पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा

 

धार
 धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा की जीत के बाद भाजपा की ओर से धन्यवाद व आभार रैली निकाली गई। रैली पश्चात आनंद चौपाटी पर एक सभा आयोजित की गई जिसमें धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, डॉ शरद विजयवर्गीय, नरेश राजपुरोहित,अनिल जैन बाबा आदि ने संबोधित किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा ने ने कहा कि विकास उनका लक्ष्य रहा है सन 2003 के बाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही विकास कार्यों में गति आई है। आने वाले 5 सालों में धार के विकास को एक नई गति मिलेगी और धार जिले में साफ सुथरी राजनीति की शुरुआत होगी। ने कहा कि 5 साल बाद राजनीति में पूरे 51 वर्ष हो जाएंगे किंतु बीते 46 वर्षों के राजनीति में इतना पतन का दौर कभी नहीं देखा हम किस तरह की राजनीति कर रहे हैं यह देखकर हैरत होती है। जिस व्यक्ति को पार्टी ने अनेकों पद दिए ऐसे लोग भाजपा को हराने में लग रहे। पार्टी जिसे सही समझती है उसे टिकट देती है।

 यहां कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जिन्हे जीवन में पार्टी से कोई पद पद नहीं मिला हालांकि उन्होंने उसके बावजूद भी निस्वार्थ भाव से चुनाव में काम किया किंतु कुछ लोग कांग्रेस की बजाय भाजपा को हराने में लगे हुए थे इस चुनाव में समर्पित कार्यकर्ता चिन्हित हो गए हैं और कचरा सामने आ गया है सामने ही नहीं आया बल्कि एकत्रित भी हो गया है इस कचरे को अब ट्रेचिंग ग्राउंड में लेकर डंप करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले झूठ और फरेब का साथ दे रहे थे। 12 ज्योतिर्लिंगों के पानी के नाम पर सनातन धर्म  का मजाक उड़ाया गया। उनको क्रांति यात्रा और क्रांतिकारी से कोई मतलब नहीं रहा वह अपना स्वार्थ देख रहे थे। उन्होंने सटोरिये व जुआरियों को संरक्षण दिया वही लोग उसके साथ रहे। श्री वर्मा ने कहा कि मैं सदैव शुद्धता की राजनीति करता हूं,मैंने कभी विधानसभा क्षेत्र में गलत लोगों का साथ नहीं दिया और ना ही कभी गलत लोगों को बढ़ावा दिया। धार मे किसी भी तरह से अवैध गतिविधियां नहीं संचालित होने देंगे। विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षदों पर हो करवाई-
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा ने मंच पर बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी से कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधि में लगे धार नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को पार्टी से बाहर निकाले। श्री विक्रम वर्मा ने अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए धार जिला पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना क्षेत्र के टीआई  को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में जुआ सकता बंद हो। एक सटोरिया विष्णु का नाम लेते हुए 7 दिन में कार्यवाही करने के लिए कहा। चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पिस्तौल का प्रकरण दर्ज करने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिस्टल रखने वाले पर कार्रवाई हो और यदि यह सत्य नहीं है तो जिसे झूठी रिपोर्ट लिखाई है उस पर कार्रवाई की जावे।

इस अवसर पर धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत आपकी हमारी और विकास की जीत है प्रदेश सरकार के कार्यों के साथी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जन जन के विश्वास व आस्था की विजय है। जनता ने जो विश्वास हमें दिया है उस विश्वास को हम टूटने नहीं देंगे,विकास किया है और विकास को और अधिक गति देंगे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने वाले तत्वों को खुली चेतावनी दी कि यदि किसी कार्यकर्ता व समर्थक को हाथ उठाने की कोशिश की तो मैं मैं भी  राजस्थान की हूं.  सभा के दौरान प्रकाश जैन, किशोर खलीफा, विश्वास पांडे, समंदर सिंह पटेल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, दीपक बिड़कर, नगर अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, राजेश हरोड़, कालीचरण कालीचरण सोनवानिया, देवेंद्र रावल, सनी राठौर, मुकेश परमार, बसंती लाल जैन,श्रीमती ममता जोशी, श्रीमती कुसुम सोलंकी, बादल मालवी, मोहित तातेड़ सहित अन्य पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button