राजभवन के सामने खुद का मुंह काला करेंगे फूलसिंह बरैया, बोले ‘अपने वादे पर अडिग रहूंगा’
बरैया सात दिसंबर को दोपहर दो बजे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे
भोपाल-मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव पूरा हो गया है. इस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है तो कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. परिणाम आने के बाद अब चुनाव से जुड़े रोचक मामले सामने आने लगे हैं. एक ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूलसिंह बरैया यह कहते सुनाई दे रहे है कि इस चुनाव में यदि बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें आई तो वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे. बरैया के अनुसान कल गुरुवार को दोपहर 2 बजे वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर अब बीजेपी कार्यकर्ता जमकर तंज कसते हुए कांगे्रस नेता को अपनी शपथ याद दिला रहे हैं. बता दें भांडेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूलसिंह बरैया तो चुनाव जीत गए, लेकिन उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. परिणाम के बाद अब भाजपा एक कार्यकर्ता ने बरैया को बधाई देते हुए उन्हें उनकी शपथ याद दिला दी. जिस पर कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने जवाब दिया कि वे कल या परसो राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे. अब बरैया ने तय किया है कि कल गुरुवार को दोपहर 2 बजे वे अपना मुंह काला करेंगे.
खुद अपना मुंह करेंगे काला
मंगलवार को कांग्रेस विधायक ने सामने आकर कहा कि वह सात दिसंबर को दोपहर दो बजे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे। बरैया का कहना है कि चुनाव बैलेट पेपर से होता तो भाजपा को इतनी सीटें कभी नहीं मिल सकती थीं। बैलेट पेपर में निशान लगाते समय स्पष्ट रहता है लेकिन र्वएम में कुछ भी संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा को उन्होंने चुनाव हरवाया है। वर्ष 2020 के भांडेर उपचुनाव में प्रचार के दौरान गृहमंत्री ने सिंधिया और शिवराज के सामने मुझे गाली दी थी। जिसका बदला मैंने ले लिया।
अजय सिंह के समर्थक ने कटाई मूछ-दाढ़ी
इधर ऐसा ही एक मामला मप्र की चुरहट विधानसभा से सामने आया है. पांच साल पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अजय सिंह के चुनाव हार जाने के बाद उनके समर्थक संजय सिंह उर्फ संजू ने मन्नत मांगी थी कि जब अजय सिंह चुनाव नहीं जीत जाते वे दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. नतीजतन संजय सिंह की दाढ़ी ही लगभग डेढ़ फीट बढ़ गई थी, जबकि उनके बाल बड़े-बड़े हो गए थे. इस चुनाव में चुरहट विधानसभा से अजय सिंह ने जीत दर्ज की और उनके समर्थक ने संजय सिंह ने अजय सिंह की मौजूदगी में अपनी दाढ़ी-कटिंग बनवाई.