RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

जोधपुर से 600 KG देसी घी बैलगाड़ी से पहुंचा अयोध्या, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और अखंड ज्योति में होगा इस्तेमाल

अयोध्या

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सभी 'राम भक्तों' को इंतजार है. इसको लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु रामलला को तरह-तरह की वस्तु भेंट कर रहे है. इसी कड़ी में प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान के लिए राजस्थान के जोधपुर से देसी गाय का शुद्ध 600 किलो घी अयोध्या आया है. ये देसी घी राम मंदिर में अखंड ज्योति और इसके साथ ही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में उपयोग किया जाएगा. 

बता दें कि 108 कलश में 600 किलो देसी घी 27 नवंबर को जोधपुर से निकला था. इसे 5 बैलगाड़ी पर लेकर जोधपुर के संत महर्षि सांदीपनि जी महाराज आज अयोध्या पहुंचे हैं. सांदीपनि जी बताते हैं- 27 नवंबर को हम लोग घृत (घी) पद यात्रा लेकर निकले थे. आज प्रभु राम की नगरी अयोध्या में पहुंचकर ट्रस्ट के पदाधिकारी से मिलकर उन्हें घी को समर्पित किया है. इस यात्रा में 108 कलश में शुद्ध गाय के घी रखे गए हैं, जिसमें सब मिलाकर लगभग 600 किलोग्राम घी है. 

9 वर्षों से एकत्रित किया जा रहा था

इस घी का इस्तेमाल अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और रामलला के गर्भगृह में जलाए गए अखंड ज्योति में किया जाएगा. इतना ही नहीं यह घी 9 वर्षों से एकत्रित किया जा रहा था. जब लोग सपने में नहीं सोच रहे होंगे कि प्रभु राम का मंदिर कब बनेगा तब से हम लोग घी को एकत्रित कर रहे हैं. 

सांदीपनि गो सेवा ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष सांदीपनि जी बताते हैं- जोधपुर से आए बैलों वाले रथ अपने साथ गाय के घी से भरे कलश लेकर अयोध्या की परिक्रमा करेंगे और उसके बाद यह घी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. इसके बाद गाय के घी वाले कलश श्री राम जन्मभूमि परिसर भेजे जाएंगे और इनका प्रयोग श्री राम मंदिर में जलने वाली अखंड ज्योति को जलाने और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किया जाएगा. 

वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राजस्थान से घी वाले रथ आए हैं. अब ये अयोध्या की परिक्रमा करेंगे और उसके बाद घी को श्री राम जन्मभूमि पर कर पहुंचाया जाएगा. जहां इसका इस्तेमाल श्री राम का दीपक जलाने और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान किया जाएगा. वहीं, कंबोडिया से अयोध्या हल्दी भी लाई गई है. 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button