पचमढ़ी में 7.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, ओस जमी
भोपाल
मध्यप्रदेश के कई शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। पचमढ़ी में शनिवार रात पारा गिरकर 7.8 डिग्री पहुंच गया। यह इस सीजन में सबसे कम है। सुबह ओस की बूंदें पेड़ – पौधों पर जमी दिखीं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में भी पारे में गिरावट आई है।
मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने भिण्ड,सिंगरौली, सीधी,रीवा,अनूपपुर, शहडोल,डिंडौरी समेत 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताए है. अगले दो दिन धुंध और बादल छाए रहेंगे. अब आलम ये है कि लोगों को दिन में भी आग का सहारा लेना पड़ रहा है. कई जिलों में बीते चार दिन हुई रिमझिम बारिश के बाद ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ठिठुरन वाली ठंड की शुरूआत के बाद जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज भिण्ड,सिंगरौली, सीधी,रीवा,अनूपपुर, शहडोल,डिंडौरी समेत 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के साथ भोपाल,सिंगरौली, रीवा ,शहडोल, डिंडोरी में घना से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है. प्रदेश का सागर ज़िला सबसे ज्यादा ठंडा, यहां 12.2 डिग्री तापमान पहुंच गया है.