RO.No. 13047/ 78
खेल जगत

U-19: वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब-कब होंगे टीम इंडिया के मैच

नईदिल्ली

अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अंडर-19 में कुल 41 मैच खेले जाने हैं, जो साउथ अफ्रीका के पांच मैदानों पर आयोजित होंगे. अंडर-19 विश्व कप 2024 का शुरुआती मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 19 जनवरी को होगा. फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाना है.

भारतीय टीम को बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. भारतीय टीम के तीनों ग्रुप मैच ब्लोमफोंटेन में होंगे. भारतीय टीम अपना पहला ग्रुप मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 25 जनवरी को आयरलैंड से होगा. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ रखा गया है.

 

इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी कुल 16 टीमें

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली हैं और यह वर्ल्ड कप तीन चरणों में खेला जाएगा. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली. बाकी पांच टीमों का फैसला रीजन क्वालिफायर के जरिए हुआ. रीजनल क्वालिफायर के जरिए नामीबिया, न्यूजीलैंड, नेपाल, स्कॉटलैंड और यूएसए को एंट्री मिली

ICC U19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप्स
ग्रुप ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए
ग्रुप बी: इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड
ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
ग्रुप डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल

भारत है अंडर-19 विश्व कप की सफलतम टीम

आपको बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रह चुका है. भारतीय टीम फिलहाल अंडर-19 एशिया कप खेलने यूएई गई हुई है.

अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी उदय सहारन कर रहे हैं. 19 साल के उदय सहारन राजस्थान के रहने वाले हैं और वह पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए थे. चयनकर्ताओं ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए तीन खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग स्टैंडबाय के रूप में चुना है. वहीं चार खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर रहेंगे.

एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.

ट्रैवलिंग स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.

रिजर्व खिलाड़ी: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी. विग्नेश, किरण चोरमले

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button