RO.NO.12879/162
व्यापार जगत

बाजार का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, पहली बार सेंसेक्स 71000 के पार

 मुंबई

 सेंसेक्स आज एक और नया इतिहास रचते हुए पहली बार 71000 के पार चला गया। आज इसने 71084 का नया ऑल टाइम बनाया। इस दौरान इसने 570 अंकों से अधिक की उछाल दर्ज की। जबकि, निफ्टी पहली बार 21350 के स्तर पार पहुंचा। सुबह 10:31 बजे के करीब निफ्टी 151 अंकों की उछाल के साथ 21334 और सेंसेक्स 505 अंक ऊपर 71019 के स्तर पर था।

9:15 बजे: शेयर बाजार की शुरुआत आज भी रिकॉर्डतोड़ रही। सेंसेक्स 289 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 70804 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत 104  अंकों की उछाल के साथ 21287 के स्तर से की। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 70800 के पार खुला है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 70853.56 के नए हाई पर पहुँच गया था। बता दें डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 158 अंक उछलकर 37248 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 12 अंक या 0.26% बढ़कर 4,719 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 27 अंक या 0.19% बढ़कर 14,761 पर बंद हुआ।

निफ्टी टॉप गेनर में हिंडाल्को 2.65 फीसद की तेजी के साथ 557.5 पर था। JSW STEEL भी 2.07 फीसद ऊपर 864.9रुपये पर था। TATA STEEL 1.67 फीसद ऊपर 134.2 रुपये, इन्फोसिस 1.62 फीसद ऊपर 1525.75  रुपये और ONGC 1.43 फीसद ऊपर 198.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल्टी इंडेक्स भी कमजोर नजर आ रहे थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स में शानदार तेजी दिख रही थी। आईटी इंडेक्स आज भी शानदार बढ़त बनाए हुए है। मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में अडानी पावर 529 रुपये पर था। अडानी एंटरप्राइजेज में 0.29 फीसद ऊपर 2902.30 रुपये पर था। जबकि, अडानी टोटल गैस आज 0.62 फीसद नीचे 1045.00 रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी 2.05 फीसद ऊपर1515.35 रुपये पर था। अडानी विल्मर 0.27 फीसद नीचे 369 रुपये पर था।

Dinesh Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO.12879/162

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button