राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, विधायक फंड 4 करोड़ से बढ़ाकर किया 7 करोड़
नई दिल्ली
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रत्येक विधायक के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) निधि को चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर सात करोड़ रुपये कर दिया गया है।
दिल्ली विधानसभा का दो-दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। दिल्ली के मंत्री ने सत्र के दौरान यह भी कहा कि बजट 2023-24 के संशोधित अनुमान में 100 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित की जायेगी। एमएलएएलएडी निधि विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आवंटित की जाती है।