गर्ल्स कालेज की पूनम उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित

दुर्ग-शासकीय डा.वा.वा.पाटणकर कन्यास्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने अंतरमहाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम रखा।सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय अन्तर महाविद्यालयीन महिला एवं पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग की एथलिट कु.प्रिया शिखा गोला फेक प्रतियोगिता में विजेता रहीं तथा पायल नेताम उपविजेता रहीं।भाला फेक प्रतियागिता में पायल नेताम एवं प्रिया शिखा ने क्रमषः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।कु.हिना निर्मलकर ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इनका चयन बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है।
डा.ऋतु दुबे क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता में दुर्ग सेक्टर की टीम विजेता रही।इस टीम में गर्ल्स कालेज दुर्ग की छः खिलाड़ी शामिल हुयी थी।जिसमें कु.पूनम नायक (कैप्टन) को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया।इस प्रतियोगिता में ज्योति प्रज्ञापति, अर्चना निषाद, आरती सिंह, आंचल यादव एवं.डी.अश्वनी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने बधाई दीहै।